Palwal/Alive News: उपायुक्त नरेश नरवाल के दिशा-निर्देश में कोरोना बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है। इसी कड़ी में उपायुक्त के आह्वान पर अमेरिकन इंडियन फांउडेशन ने नागरिक अस्पताल पलवल को 300 ऑक्सीजन फ्लो मीटर व 300 ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध करवाएं हैं। इन फ्लो मीटर के कारण अब कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 300 अतिरिक्त बेड्स तैयार किए जा सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में अनेक संस्थाएं व प्रतिष्ठान स्वयं आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, जोकि काबिल-ए-तारीफ है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निरंतर कोरोना संक्रमित मरीजों को हरसंभव सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है। अमेरिकन इंडियन फांउडेशन द्वारा सीएसआर के तहत जो फ्लो मीटर व मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं, इनसे मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं तैयार किया जाना आसान होगा। सिविल सर्जन डा. ब्रहदीप ने अमेरिकन इंडियन फाउडेशन का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में आक्सीजन बेड्स की जरूरत थी और इस सामान से अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने में काफी सहयोग मिलेगा। एआईएफ कंट्री निदेशक मैथ्यू जोसफ ने वर्चुअल मीटिंग में बताया कि कोरोना के इस दौर में मरीजों की सुविधा के मद्देनजर ये आक्सीजन फ्लो मीटर व आक्सीजन मास्क खरीदने का कार्य केवल एक सप्लाह में कर लिया गया, अन्यथा ऐसी व्यवस्था करने में तीन सप्ताह से अधिक का समय लग जाता है।
उन्होंने बताया कि अमेरिकन इंडियन फांउडेशन इस तरह के सहयोग में भविष्य में भी तत्पर रहेगा। एआईएफ 330 एनजीओ के साथ 26 प्रदेशों में काम कर रही है और अब तक करीब 7 मिलियन लोगों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। अमेरिकन इंडियन फांउडेशन की ओर से फेसिलेटर मनोज कुमार ने फ्लो मीटर व मास्क सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप को सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स, नोडल अधिकारी लॉजिस्टीक्स डा. अतुल, डीपीएम मल्लिका, सहायक अनीता उपस्थित थे।