November 19, 2024

रैडक्रॉस ने कोविड-19 बचाव के लिए किया गया जागरूक

Palwal/Alive News : जिला रैडक्रॉस सोसाइटी एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से बुधवार को पलवल की अनाज व सब्जी मंडी में दिहाडी मजदूरों एवं बेसहारा लोगों को मॉस्क वितरित किए। जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से लोगों को कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, भीड़ में शारीरिक दूरी बनाने, हाथों को बार-बार धोने के प्रति जागरूक किया गया।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी की तरफ से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंर्तगत पलवल की अनाज व सब्जी मंडी तथा भवन कुंड स्थित मंडी में बगैर मास्क घूमने वाले लोगों को फेस मास्क वितरित किए जा रहे है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि घर से निकलते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी की अंजलि भयाना, नीतू सिंह, मेहरचंद, आजीवन सदस्य विनोद जिंदल, अजनीत कालरा, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र सिंगला, विजय पटेल, जितेश कौशिक मौजूद रहे।