November 20, 2024

लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में पुलिस ने 326 मामले दर्ज कर 401 दोषियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस वैश्विक महामारी के नियमों की की बार-बार अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में एवं नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 326 मुकदमें दर्ज कर 401 दोषियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी कोई व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों के लिए निकलते हैं तो पुलिस उनको छोड़ देती है लेकिन जो बेवजह जिनका बाहर घूमने का कोई कारण नहीं होता ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी भी शहर वासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि, फ़रीदाबाद में 1,548 COVID + अस्पताल में भर्ती हैं, 5,409 होम आइसोलेसन पर हैं, 646 का कोरोना मृत्यु का कारण बना है।

ऐसे में आप सभी को समझदार बनना चाहिए और वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।