January 22, 2025

युवती की आईडी पर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी पर न्यूड फोटो और अश्लील कमेंट आने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अनूप कुमार के अनुसार एक पीड़िता युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। गत 18 अप्रैल से ही पीड़िता की आई डी पर न्यूडल फोटो आ रहें है।

इसी के साथ ही अश्लील कमेंट भी आ रहे हैं। जिससे पीड़िता मानसिक तौर पर काफी परेशान है और उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर फरीदाबाद के सैक्टर-22 निवासी सुमीत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।