January 23, 2025

जामिया मिल्लिया इस्लामिय: नए सत्र में दाखिले शुरू, 26 जुलाई से 28 अगस्त तक आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

New Delhi/Alive News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आठ नए कोर्स और चार नए डिपार्टमेंट शुरू कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन कुल 134 कोर्स में दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर करेगा। जामिया 2021 सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो मंगलवार यानी आज से ओपन हो जाएगा। इच्छुक छात्र 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। जबकि आवेदन पत्र की त्रुटियों में एक से 15 जुलाई तक सुधार किया जा सकेगा। 

जामिया देशभर में 26 जुलाई से 28 अगस्त तक दाखिला प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इसके आधार पर 30 सितंबर तक दाखिला प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा। कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने सोमवार को कहा कि कोरोना के चलते विश्वविद्यालय बंद होने के कारण जामिया की वेबसाइट www.jmi.ac.in और विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक www.jmicoe.in की वेबसाइट पर ई-प्रोस्पेक्ट्स अपलोड कर दिया गया है।

यहां पर छात्रों को बीटेक, बीआर्क, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, फीस, प्रवेश परीक्षा, सीट, फीस से लेकर अन्य जानकारियां मिल जाएंगी। दाखिला प्रवेश परीक्षा की मेरिट से ही 134 कोर्स में दाखिला मिलेगा। दाखिला प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 जुलाई को जामिया वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाएंगे। यहां से छात्रों को अपना नाम और पासवर्ड के आधार पर डाउनलोड करने होंगे।

यह होंगे नए विकल्प

डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिक स्ट्डीज,  डिपार्टमेंट ऑफ फोरन लैंग्वेज और डिपार्टमेंट ऑफ इंवायरमेंटल साइंसेज के नए डिपार्टमेंट शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा मॉस्टर ऑफ डिजाइन इन द फैकल्टी ऑफ ऑर्किटेक्चर, बीए ऑनर्स  इन फ्रेंच एंड फ्रैंकोफोन, बी ऑनर्स इन स्पेनिश एंड लेटिन अमेरिकन स्ट्डीज,एमएससी इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट, एमए मॉस मीडिया हिंदी, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्ट्डीज, पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश-हिंदी, एमबीए की पढ़ाई करने का मौका भी मिलेगा।