January 23, 2025

हरियाणा: 27 दिन बाद आए आठ हजार से कम मामले, 14,279 लोग हुए ठीक

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर जाने के बाद अब नीचे आने लगी है। बीते दिनों से मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही थी। लेकिन 27 दिन में सोमवार को पहली बार 8 हजार से कम नए केस मिले और दो गुना मरीज ठीक हुए हैं। 7488 नए केस दर्ज किए गए और 14,279 लोग स्वस्थ हुए हैं।

राज्य के 17 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है। 20 अप्रैल को 7811 केस आए थे। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 8.45 प्रतिशत है, एक दिन की पॉजिटिविटी दर घटकर 14.94 प्रतिशत रही। एक्टिव केसों की संख्या घटकर 83,161 रह गई है।

एक मई के बाद सबसे कम मौत
एक दिन में कोरोना से 114 लोगों की मौत हुई है। 1 मई से लेकर अब तक यह एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है। इससे पहले, रोजाना 140 से 150 मौत का औसत रहा है। सोमवार को गुरुग्राम में 13, अंबाला 10, पंचकूला 9, फरीदाबाद-हिसार-करनाल 7-7, पानीपत 8, भिवानी-जींद-रेवाड़ी 6-6, रोहतक-झज्जर 5-5, सोनीपत-सिरसा 4-4, फतेहाबाद-कैथल 3-3, महेंद्रगढ़-नूंह-चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र-यमुनानगर2-2, पलवल में 1 कोरोना की मौत दर्ज की गई।