Faridabad/Alive News: ग्रामीण क्षेत्र में फैलते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार की योजना ‘हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना, जिसके तहत फरीदबाद जिले के लगभग 50 गांवों में जांच और आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं। इसकी शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की।
केंद्रीय मंत्री के साथ पृथला विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े वरिष्ठ भाजपा नेता सोहनपाल सिंह छोकर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण गांवों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज प्रदेशभर में एक हजार टीमें फील्ड में उतरी हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में दस दिन में हर घर के लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य है और इसके लिए आठ हजार टीमें बनाई गई हैं। इस दौरान घर-घर स्क्रीनिंग से लेकर सामान्य स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांवों को सैनिटाइज करने के लिए अलग से फंड जारी कर दिया गया है। प्रदेश में फिलहाल एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं जिनमें से 38 फीसद संगिमित गांवों में हैं। पहले चरण में उन गांवों पर फोकस किया गया है, जिनमें संक्रमण ज्यादा है।
ऐसे एक हजार गांव चिह्नित किए गए हैं जो हॉट स्पॉट के रूप में उभर रहे हैं। वहीं सोहनपाल सिंह छोंकर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में आक्सीजन बेड की सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी। पीएचसी में पांच बेड और सीएचसी में 20 बेड आक्सीजन के होंगे। जांच के दौरान यदि कोई कोरोना रोगी मिलता है तो तुरंत उसका इलाज आइसोलेशन सेंटर में शुरू किया जाएगा।
यदि उसकी स्थिति ज्यादा गंभीर है तो उसे पीएचसी व सीएचसी में रेफर किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो सिविल अस्पतालों में भी इलाज किया जाएगा। यहां पर बेडों की व्यवस्था न होने पर प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक रोगी का इलाज सरकार करवाएगी। फरीदाबाद जिले के उपायुक्त यशपाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रणदीप पुनिया व अन्य अधिकारियों ने भी केंद्र का निरीक्षण किया।