January 23, 2025

पीएम केयर फंड से मेडिकल उपकरणों की होनी चाहिए खरीदारी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

New Delhi/Alive News: महामारी के दौरान मेडिकल उपकरणों की खरीदारी पीएम केयर फंड से होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जानकारी के मुताबिक अदालत से अपील की गई है कि वह सरकार को निर्देश दे कि कोरोना के दौरान पीएम केयर फंड का उपयोग करें।

याचिका में बताया गया कि वैक्सीन की खरीदी, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य आवश्यक वस्तुओं को जुटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार से पीएम केयर फंड इस्तेमाल करने को निर्देशित करें। गौरतलब है कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से तैयार किए ऑक्सीकेयर सिस्टम को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है।  सरकार ने ‘ऑक्सीकेयर’ प्रणाली की 1 लाख 50 हजार इकाइयों की खरीद को मंजूरी दी है। पीएम-केयर फंड के तहत 322.5 करोड़ की लागत से इसकी खरीदारी की जाएगी।