November 18, 2024

हरियाणा: कोरोना से जान गवाने वाले के परिवार को दो लाख रुपये देगी सरकार, जानिए क्या है योजना

Chandigarh/Alive News: महामारी के बीच बीपीएल यानि गरीबी रेखा से नीचे परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बीपीएल परिवारों के 18 से 50 वर्ष के व्यक्ति की कोविड से मृत्यु होने पर भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार प्रीमियम भी भरेगी। 

आपको बता दे कि ऐसी पहल करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 लाख परिवार योजना के दायरे में आने का अनुमान है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बीपीएल परिवारों के करीब एक हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। बीमा के लिए बीपीएल परिवारों को 31 मई तक बैंक जाकर फार्म भरना होगा। 

जानकारी के मुताबिक यदि कोई फार्म नहीं भर सकेगा तो सरकार अपनी तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। योजना के तहत प्रीमियम की पहली किस्त खाताधारक के जन धन खाते में होनी जरूरी है। जैसे ही उसके खाते से किस्त का प्रीमियम कटेगा सरकार की ओर से राशि का पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा। 

यह योजना 18 से 50 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए है, जिसका सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। बीपीएल के पात्र परिवारों के लिए इस योजना का प्रीमियम उनके खाते से कटने के बाद भविष्य में भी हर वर्ष उनके खाते में जमा करवाया जाता रहेगा। योजना के तहत प्रदेश के पात्र व्यक्ति की कोविड के अलावा किसी भी कारण से मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रुपये मिलेंगे।