Chandigarh/Alive News: करनाल जेल में बंद 56 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीन से चार दिन की टेस्टिंग में ये कैदी संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जेल में आइसोलेशन जोन बनाकर संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन में रखा गया है। करनाल जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। सोमवार को एक ओर जहां 567 नए संक्रमित सामने आए हैं, वहीं 655 मरीज ठीक होकर घर गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार छह कोरोना संक्रमित लोगों की जान गई है। कुंजपुरा के बड़ागांव में कोरोना पॉजिटिव मामले ज्यादा सामने आने पर जिला प्रशासन ने जहां गांव को मैक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरे गांव में संदिग्ध लक्षण वाले लोगों की टेस्टिंग बढ़ा दी है। लगातार दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 533 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिनमें 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जानकारी के मुताबीक इससे पहले रविवार को 1473 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 49 व्यक्ति पॉजिटिव मिले थे। अब इस गांव में एक्टिव केसों की संख्या 155 तक पहुंच गई। क्षेत्र में टेस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन का भी कार्य जोरों पर शुरू किया जा रहा है।