New Delhi/Alive News: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान सागर की पीटकर हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल के मोबाइल फोन से पुलिस को मिली वीडियो क्लिप में सुशील अपने साथियों के साथ सागर और उसके दोस्तों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस की टीम दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड में सुशील और उसके दोस्तों की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक छानबीन के दौरान पुलिस को छत्रसाल स्टोडियम में घटना स्थल का कोई वीडियो नहीं मिला है। गेट और घटना स्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। जिस रात पूरा बवाल हुआ, उस दिन सुशील के घर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
पुलिस ने सुशील और बाकी आरोपी दोस्तों की सीडीआर भी निकलवाई है। उस दिन उनकी लोकेशन कहां की थी। इसका भी पता लगाया जा रहा है। जिस फ्लैट से सागर और उसके दोस्तों को अगवा कर छत्रसाल स्टेडियम लाया गया था उस रास्ते में लगे सभी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।सुशील के करीबियों का कहना है कि वह फिलहाल कानूनी राय लेने के लिए अभी सामने नहीं आ रहा है। वारदात में उसका हाथ नहीं है। सुशील की तलाश कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि उसकी लोकेशन फिलहाल उत्तराखंड में मिली है।
ज्ञात हो कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात पहलवानों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया था। इसमें कुछ पहलवान बुरी तरह घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान सागर के रूप में हुई।
दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहलवान सुशील ने इस मामले में कहा है कि जिन लोगों ने हाथापाई की वह हमारे पहलवान नहीं थे। हमने पुलिस को अवगत कराया था कि कुछ अज्ञात लोग स्टेडियम के प्रांगण में घुस आए और झगड़ा कर रहे हैं। हमारे स्टेडियम का इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है।