November 17, 2024

आयुष चिकित्सक संबंधित क्षेत्रों में करेंगे गांवों के बीमार व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट : जिलाधीश

Palwal/Alive News: जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण सरकार द्वारा कोविड- संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिलाधीश ने बताया कि आयुष डॉक्टरों द्वारा आगामी 16 मई 2021 तक अपने संबंधित क्षेत्रों में रोगियों, वृद्धों और कोमोर्बिड व्यक्तियों की काउंसलिंग करने तथा आयुष काढ़ा वितरित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। इस बारे में संबंधित एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों की एक समेकित सूची तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार कई गांवों में बीमार व्यक्तियों की संख्या अधिक होने के कारण गांवों में कोविड एंटीजन टेस्ट करवाने की आवश्यकता है।

जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26, 30 और 34 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग करते हुए जिला पलवल के सभी आयुष डॉक्टरों को सौंपे गए कार्य के अतिरिक्त आगामी आदेशों तक उनके संबंधित क्षेत्रों में लोगों के कोविड एंटीजन टेस्ट करने के लिए आदेश जारी किए है। कोविड एंटीजन टेस्ट करने के लिए आयुष विभाग सभी चिकित्सा अधिकारियों को पर्याप्त एंटीजन किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी पलवल द्वारा प्रदान की जाएगी।

जिलाधीश नरेश नरवाल द्वारा जारी आदेशानुसार राजकीय आयुष डिस्पेंसरी नागल ब्राहम्ण के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव कुमार, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी दीघोट के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण गोयल, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी जनौली के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. मौहम्मद इरफान, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी मढनाका के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. रूचि दूबे, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी कोंडल के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. सूरजभान, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी बडौली की आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. उर्वशी गुप्ता शामिल है।

ऐसे ही राजकीय आयुष डिस्पेंसरी फुलवाडी के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. रविंद्र, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी खाम्बी के यूएमओ डा. हमीदुल्ला, नागरिक अस्पताल पलवल के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश शर्मा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अल्लीका के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप प्रसाद, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अलावलपुर की आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. हेमलता, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अमरपुर के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रसूलपुर के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. सुनिल कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशांत वरिष्ठ, नागरिक अस्पताल पलवल के पंचकर्मा विशेषज्ञ डा. पुरेंद्र, राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी घर्रोट के होम्यापैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. मौहम्मद गुलफाम शामिल है।

ऐसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार, सीसी मंडकोला की होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. ममता रानी, नागरिक अस्पताल पलवल के योगा विशेषज्ञ डा. रामजीत, राजकीय आयुष डिस्पेंसरी बिघावली की आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. सोनिया, जीएचडी भंगूरी के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. वंदना आर्य, नागरिक अस्पताल पलवल के होम्योपैथिक विशेषज्ञ डा. प्रवेश अग्रवाल को अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में मरीजों, वृद्धों और कोमोर्बिड व्यक्तियों को आयुष काढ़ा वितरण करने व उनकी काउंसलिंग करने एवं सौंपे गए कार्य के अतिरिक्त आगामी आदेशों तक लोगों के कोविड एंटीजन टेस्ट करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।