November 17, 2024

पुलिस कर्मी से मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में पूर्व विधायक सहित 9 पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों की अवेहलना कर शराब बेचने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी के साथ पूर्व विधायक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट कर नकदी लूटने व जान से मारने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है।

कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल के अनुसार हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शमशाबाद निवासी पूर्व विधायक रामरतन, उसके बेटे और भतीजे शराब बेच रहे हैं।

सूचना मिलते ही जब हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र मौके पर पहुंचा तो पूर्व विधायक रामरतन स्वंय एक व्यक्ति को अपने हाथ से शराब दे रहा था। इस संबंध में जब विधायक से पूछताछ की गई तो रामरतन ने अपने पुत्र भतीजे अशोक, सुरेंद्र, जय, हन्नी, अमन, पोपसिंह, भीम व गुड्डू के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। जेब में रखे 1600 लूट लिए और पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।