Chandiagarh/Alive News: प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण काबू नहीं हो रहा है। हरियाणा में सम्पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण के नए केसों की संख्या घटने की बजाय बढ़ रही है। प्रदेश में मंगलवार को 15786 नए केस मिले और 153 मरीजों की मौत हुई। 1 मई से अब तक रोजाना मौतों का आंकड़ा 100 के पार जा रहा है।
गंभीर मरीजों की संख्या 1418 है। इनमें से 1178 ऑक्सीजन और 240 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। एक ही दिन में 11525 लोगों ने कोरोना को हराया। अब एक्टिव केस 108830 हो गए हैं। इनमें से 80 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में 4475, फरीदाबाद में 1580, सोनीपत में 1090, हिसार में 1248, भिवानी में 821, अंबाला में 610, पानीपत में 615, सिरसा 718, करनाल में 547, पंचकूला में 584, महेंद्रगढ़ में 651, जींद में 359, फतेहाबाद में 347, झज्जर 451, रेवाड़ी में 317, रोहतक में 281 केस मिले हैं। नूंह में 203,पलवल 161, कैथल में 63 और चरखी दादरी में 52 नए केस सामने आये हैं।
आपको बता दे कि सबसे अधिक मौत गुरुग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार 15, जींद 14, अंबाला 13, रोहतक 12, भिवानी 11, फरीदाबाद, करनाल व सिरसा में 9-9, फतेहाबाद 7, पंचकूला 6, कैथल 5, कुरुक्षेत्र 4, पलवल व महेंद्रगढ़ में 3-3 और नूंह में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है।