November 18, 2024

हरियाणा सरकार ने फील्ड में उतारे मंत्री और अफसर, सीएम भी निभाएंगे जिम्मेदारी, जानिए कहां किसी ड्यूटी

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ते हालाताों से निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन फिर भी नए मामले और मौतों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा है। महामारी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब स्वयं सीएम मनोहर लाल और उनकी टीम फील्ड में काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट और चंडीगढ़ मुख्यालय में बैठे अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अफसर फील्ड में उतार दिया हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा तथा सभी कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को अलग-अलग जिलों की कमान सौंपी गई है।

आदेशों के अनुसार सभी मंत्री संबंधित जिले में कोरोना से बचाव के लिए मौजूद आधारभूत ढांचे, दवाइयों, ऑक्सीजन और जरूरी सेवाओं के प्रबंधन, समन्वय और निगरानी का काम देखेंगे। सभी उपायुक्तों को अपने जिले के इंचार्ज मंत्रियों के संपर्क में रहने तथा उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत उठाए गए और प्रस्तावित कदमों की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम जिले को देखेंगे। खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता चंडीगढ़ और पंचकूला में स्टेट कंट्रोल रूम का कामकाज देखेंगे। वे सभी तरह की हेल्पलाइन के कामकाज की भी देखरेख करेंगे और मुख्य सचिव को रिपोर्ट करेंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की सभी जिलों में चिकित्सीय सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की उपलब्धता की समीक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

जिसमे फरीदाबाद में आईएएस अधिकारी संजीव कौशल, रेवाड़ी में वीएस कुंडू, कैथल में पीके दास, पंचकूला में आलोक निगम, जींद धीरा खंडेलवाल, करनाल देवेंद्र सिंह, सोनीपत अमित झा, अंबाला में एसएन राय, फतेहाबाद डॉ. महावीर सिंह, गुरुग्राम में सुधीर राजपाल, झज्जर सुमिता मिश्रा, हिसार में अनुराग रस्तोगी, रोहतक में आनंद मोहन शरण, पलवल में आरएस वुंडरू, नूंह में अशोक खेमका, सिरसा में विनीत गर्ग, कुरुक्षेत्र में जी. अनुपमा, अपूर्व पानीपत में कुमार सिंह, यमुनानगर में दीप्ति उमाशंकर, महेंद्रगढ़ में अनुराग अग्रवाल, चरखी दादरी में डी सुरेश, भिवानी में नितिन कुमार यादव को इंचार्ज बनाया गया है।

इसके साथ ही आपको बता दे की जिला प्रभारी के तौर पर गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जींद और सोनीपत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अंबाला और पानीपत में गृह मंत्री अनिल विज, करनाल और यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सिरसा और फतेहाबाद में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, भिवानी और चरखी दादरी में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, रेवाड़ी और झज्जर में सहकारिता मंत्री डाक्टर बनवारी लाल, हिसार में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, महेंद्रगढ़ और नूंह में
सामाजिक न्याय एवं रोजगार राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव, कैथल महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, पलवल में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, कुरुक्षेत्र और रोहतक में युवा एवं खेल मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह जिला प्रभारी होंगे।