November 23, 2024

पंचकूला के मोरनी क्षेत्र मे माउंटेन टैरेन बाईकिंग मोरनी चैलेन्ज 2021 रेस का आयोजन 5 मई को

Palwal/Alive News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य मे साहसिक खेलों को बढावा देने के लिए आगामी 5 मई 2021 को पंचकुला की मोरनी क्षेत्र मे माउंटेन टैरेन बाईकिंग मोरनी चैलेन्ज 2021 रेस का आयोजन किया जाएगा। माउंटेन टैरेन बाईकिंग रेस की दूरी लगभग 25 किलोमीटर होगी। इस रेस में पुरूष एवं महिला वर्ग में ओपन कैटेगरी में किसी द्वारा भी प्रतिभागिता की जा सकती है। प्रतिभागिता करने वाली की कम से कम 14 वर्ष से उपर आयु निर्धारित की गई है। प्रतिभागी के पास हेलमेट, आउन माउंटेन बाइक प्रोपर साइक्लिंग गियर्स होनी अनिवार्य होगी।

इस माउंटेन टैरेन बाईकिंग रेस मे भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण ऑनलाइन https://forms-gle/KG4RJ7g4rtj5RR49 पर कर सकते है। मैरी मसीह ने बताया कि रेस का रूट मेप https://www.google.com/maps/d/edit?mid=1bs4E67G2xTLx4pq5yyehuXs28EVdM_1L&usp=sharing पर देख सकते है। यह माउंटेन टैरेन बाईकिंग रेस 5 मई 2021 को प्रात: 8 बजे रेड बिशप पर्यटन कम्पलेक्स, सेक्टर-1 पंचकुला से आरम्भ होगी तथा नेचर कैम्प थापली (मोरनी) मे समाप्त होगी।

इस रेस का शुभारंभ 5 मई को मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा किया जाएगा। इस माउंटेन टैरेन बाईकिंग रेस में पुरूष व महिला वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 31 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21 हजार रुपए, तृतीय को 11 हजार रुपए तथा चौथे, पांचवें व छटा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार एक सौ रुपए की दर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा।