New Delhi/Alive News : दिल्ली सरकार ने रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की मांग की है। कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी से जूझते दिल्ली के अस्पतालों को संकट से निकालने के लिए इस मांग को रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। जल्द ही दिल्ली के लिए ऑक्सीजन लेने के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया कि रेलवे ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन ले जाने वाले ट्रक तैयार करने के लिए कहा है। जल्द से जल्द आपूर्ति की कोशिश की जाएगी। दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति राउरकेला, आंध्र प्रदेश के अंगुल और ओडिशा से कराई जाएगी। हर ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 16 टन तरल ऑक्सीजन आ सकती है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। 24 अप्रैल को ऑक्सीजन की पहली खेप लखनऊ पहुंच जाएगी। महाराष्ट्र के लिए देर शाम 1 लाख लीटर ऑक्सीजन की कमी को ट्रेन के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए चल चुकी है। इसे जल्दी पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। राज्यों में ऑक्सीजन की तेजी से व समुचित सप्लाई के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है।
कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार, 12 लाख रेलकर्मियों में से 93 हजार संक्रमित हो गए हैं। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे के 72 अस्पताल हैं, जिनमें पांच हजार बेड कोरोना संक्रमितों के लिए सुरक्षित किए गए हैं।
दिल्ली में कोविड केयर के लिए करीब 12 सौ बेड के कोच तैनात किए गए हैं। 25 कोच आनंद विहार स्टेशन के प्लेटफार्म पर हैं, जहां 400 बेड उपलब्ध हैं। शकूरबस्ती में 50 कोच हैं, जहां 800 बेड की व्यवस्था है। इस कोच में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी सुविधा है।