Palwal/Alive News : गांव बामनीखेड़ा में अलग-अलग जगहों पर बगैर किसी अनुमति के रिहायशी (प्लाट) कॉलोनी काटने का मामला संज्ञान में आया है। सदर थाना पुलिस ने जिला योजनाकार अधिकारी की शिकायत पर तीन मामलों में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार जिला योजनाकार अधिकारी (डीटीपी) ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव बामनीखेड़ा में अलग-अलग जगह गांव निवासी महीपाल सिंह, फुलबती, अमर सिंह, बीना देवी, न्यू कॉलोनी पलवल निवासी प्रदीप शर्मा व झज्जर के छलेरा निवासी राजरानी द्वारा रिहायशी प्लाट काटे गए हैं। लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इस मामले में कोई अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।