May 19, 2024

पानी और बिजली समस्या जल्द से जल्द हो हल : परमजीत सिंह

Chandigarh/Alive News : शिवसेना पंजाब पार्टी की तरफ से एक अहम बैठक बुलाई गई । जिसमें चंडीगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे चेयरमैन वी.के राव , प्रभारी मुकेश कांगड़ा , महासचिव परमजीत सिंह , रमेश चंद्र , विनोद गहलोत पहुंचे ।

शिव सेना पंजाब चंडीगढ़ के महासचिव परमजीत सिंह ने बताया कि सेक्टर 25 की कॉलोनी में पानी और बिजली समस्या से कॉलोनीवासी बहुत परेशान हैं और बार-बार कॉलोनी वासियों की शिकायत देने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है

जिसके लिए शिवसेना पंजाब पार्टी ने मुंसिपल कॉरपोरेशन चंडीगढ़ कमिश्नर को एक लिखित ज्ञापन देकर कॉलोनी में बिजली और पानी की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और उनसे खुले शब्दों में पार्टी की ओर से चेतावनी भी दी जाएगी कि अगर जल्द से जल्द सेक्टर 25 कॉलोनी वासियों की पानी और बिजली की समस्या ना सुलझाई गई और शिवसेना पंजाब पार्टी सड़कों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी और इसकी जिम्मेवारी चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन की होगी और आए दिन लोगों के साथ सरकारी दफ्तरों में जो धक्का हो रहा है अफसरशाही इतनी हावी है इस शहर में लोगों के बिल्कुल भी काम नहीं हो रहे हैं|

लोगों ने एक उम्मीद करी थी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों की समस्याओं के हल होंगे लोगों के काम होंगे लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है

अगर जल्द लोगों की समस्याएं ना सुलझाई गई तो शिव सेना पंजाब पार्टी महासचिव परमजीत सिंह ने खुले शब्दों में कॉर्पोरेशन और गवर्नर हाउस का घेराव करने का पार्टी मीटिंग में ऐलान किया और जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया ।”

‘जिसमें 25 की कॉलोनी और 38 कॉलोनी के प्रधान रोमी कुमार को आश्वासन दिया गया आपकी कॉलोनी की समस्या शिवसेना पंजाब पार्टी द्वारा और उनके अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा ।