December 27, 2024

सराय ख्वाजा स्कूल का सराहनीय परिणाम

Faridabad/Alive News : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा का बारहवीं का वार्षिक परिणाम बहुत ही शानदार रहा है। प्राचार्या नीलम कौशिक के कुशल मार्गनिर्देशन में कुल 604 बच्चों में से 464 बच्चे अर्थात विद्यालय के 77 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए है।

विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया की विद्यालय के चार बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। प्रियंका के कॉमर्स में 461, हिमांशी के कॉमर्स में 458, मिथुन के कला संकाय में 457 और राहुल शर्मा ने साइंस में 455 अंक लेकर सराय विद्यालय का नाम रोशन किया है।

प्राचार्या नीलम कौशिक और समस्त स्टाफ ने विद्यालय के चारों टॉपर्स को उपहार देकर सम्मानित किया। सभी अध्यापकों ने ख़ुशी के माहौल में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को आगामी जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनायें दी और टॉपर्स बच्चो का विशेष रूप से सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया।