January 10, 2025

शिक्षा भारती स्कूल ने मनाया मातृ दिवस

Faridabad/Alive News : शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, पाखल ने मातृ दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर माताओ ने म्यूजिकल चेयर्स गेम खेली तथा व्यंजन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

मातृ दिवस के शुभ अवसर पर छोटे बच्चों ने अपनी माताओ के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा माताओ ने भी अपने बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर आनन्द लिया। बच्चो ने अपनी माताओ के लिए तैयार किये गए मनमोहक कार्ड उन्हें भेट कर आश्चर्यचकित कर दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने मदर डे के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया मे माँ का स्थान कोई भी नही ले सकता। आपने कहा कि भगवान को भी संसार में अवतार लेने के लिए माँ का सहारा लेना पड़ा है और बाल अवस्था में स्वम भगवान को भी माँ से कई बार कान खिंचवाने पड़े हैं। गेरा ने कहा कि हर युग में माँ का स्थान संसार में सबसे ऊंचा रहा है और सदैव रहेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली माताओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वाति गेरा ने किया।