December 26, 2024

शादी की ख़ुशी पर, आया मौत का पैगाम

Giridih/Alive News : भभुवा रोड (बिहार) में ट्रेन से गिरकर गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के मल्हो निवासी युवक गोविंद साव की मौत हो गई। उसकी शादी आठ मई को गत वर्ष हुई थी।

मंगलवार को उसकी शादी की वर्षगांठ थी। खुशी के इस मौके पर जब घर में उसकी मौत की सूचना पहुंची तो मातम छा गया। बताते हैं कि गोविंद मुंबई मजदूरी करने जा रहा था। मुंबई मेल से जाते वक्त यह हादसा हो गया।