December 28, 2024

विपुल गोयल ने सरकारी स्कूल के नए कमरों का किया उद्घाटन

Faridabad/Alive News : सुविधाओं और परिणाम दोनों में फरीदाबाद विधानसभा के सरकारी स्कूल पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण पेश करेंगे और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से फरीदाबाद के स्कूलों में पिछले तीन साल में ज़बरदस्त सुधार देखने को मिला है ।

ये दावा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत निर्मित नए कमरों का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा इस स्कूल में कऱीब 20 लाख की लागत से किए गए कार्यों का भी ब्यौरा दिया गया ।

विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट ने फरीदाबाद विधानसभा के सभी स्कूलों को गोद लिया है, और निजी स्कूलों के समान सुविधांए देने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर, पीने के लिए ठंडा पानी, अच्छी यूनिफ़ॉर्म , बैठने के लिए बेंच, हर कमरे में पंखा, साफ़ सुथरे शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं के साथ छात्रों को मुफ़्त कोचिंग देने के लिए फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट लगातार कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों ने अलग अलग स्कूल को गोद ले रखा है और ओल्ड फरीदाबाद के स्कूल का कायापलट करने का काम डॉ राकेश गुप्ता और उनकी टीम ने किया है ।उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा के स्कूलों में सुधार के लिए फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट के सदस्यों को सम्मानित भी किया ।

विपुल गोयल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के पिछडऩे के लिए देश पर 60 साल राज करने वाले कांग्रेसी ज़िम्मेदार हैं जिन्होंने अंग्रेज़ी शिक्षा पद्धति को बढ़ावा देने के साथ सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया । विपुल गोयल ने कहा कि एजुसेट के नाम पर पूर्व में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रूपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं किया जिससे सरकारी स्कूलों का उद्धार हो सके ।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सुविधाओं में सुधार के साथ रोजगार परक शिक्षा में हरियाणा को मॉडल स्टेट के तौर पर विकसित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य डेढ साल में पूरा हो जाएगा जिसके बाद प्रदेश में रोजगार खुद युवाओं के द्वार चलकर आएगा ।

विपुल गोयल ने सरकारी स्कूलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उन्हे जनप्रतिनिधि के तौर पर विभिन्न कार्यक्रमों में मिले गिफ्ट देकर सम्मानित करने का भी एलान किया । इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री,पार्षद सुभाष आहूजा, नरेश नंबरदार ,उद्योगपति बीआर भाटिया, डॉ राकेश गुप्ता, डीसी चौधरी और सुरजीत अधाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।