January 21, 2025

डी.ए.वी. महाविद्यालय में विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने मचाई धूम

Faridabad : एन.एच-3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए संकाय में बी.बी.ए. (कैम) अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 230 विद्यार्थियों ने शिरकत की। इस समारोह में द्वितीय वर्ष के कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ सहपाठियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी अपने प्राध्यपकगणों के सम्मान में बहुत भावपूर्ण काव्य प्रस्तुति दी व उन्हें उपयुक्त शीर्षक भी प्रदान किए।


इस कार्यक्रम में प्राचार्य डा. सतीश आहुजा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी वरिष्ठ विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनांए व आशीष दिया।सभी वरिष्ठ विद्यार्थियों ने मंच पर रैम्प वॉक किया। उसके बाद प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके आधार पर विद्यार्थियों को विभिन्न शीर्षक प्रदान किए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सुरभि और ज्योति मल्होत्रा थे।

इस प्रतियोगिता में संदीप मिस्टर बी.बी.ए एकता सोनी मिस बी.बी.ए, आलम खान मिस्टर पर्सनेलिटी, अयोना मिस पर्सनेलिटी, निखिल बाली मिस्टर सिंसियर, रूचि चौहान व बी नेहा मिस सिनियर, दिव्या कौशिक मिस स्माईली व रोहित गुगलानी को मिस्टर अप टु डेट चुना गया।

इस अवसर पर डा. सुनीति आहुजा, बी.बी.ए कोरडिनेटर मुकेश बंसल, डीन बी.बी.ए – डॉ.वीरेन्द्र भसीन, डॉ. डी.पी वैद्य, अरूण भगत, कर्नल बी.के गौड़, डॉ. दिव्या त्रिपाठी, डॉ. ज्योति राणा, ललिता ढींगरा, सरोज, प्रमोद, रवि कुमार, मनोज कुमार, सहित बी.बी.ए. के सभी प्राध्यापकरण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की संयोजिका ओमिता जोहर व सह संयोजिका अंकिता मंहिन्द्रा रही।