January 19, 2025

दृष्टिहीनों की मदद सबसे बड़ा पुण्य का कार्य : मंजू आनंद

Faridabad : दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति से भी ज्यादा उनकी आत्मविश्वास वृद्धि के लिए प्रयास किये जाने की ज़रूरत है। खास तौर से दृष्टि हीनों के लिएञ् यह कहना था पीएनबी प्रेरणा क्लब की अध्यक्ष मंजू आनंद का। आनंद शुक्रवार को नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर ब्लाइंड फरीदबाद में आयोजित एक समारोह में बोल रहीं थीं।

उन्होंने कहा कि दृष्टि हीनों की मदद सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर पीएनबी प्रेरणा क्लब ने एन.ए.बी को चार रूम कूलर भी प्रदान किये। एनएबी की ओर से संस्था के अध्यक्ष अजित सिंह पटवा ने अतिथियों का स्वागत किया और स्नेह भेंट के लिए उनका आभार जताया।

इस अवसर पर दिल्ली से पीएनबी की एजीएम वीना कॉल फरीदाबाद एजीएम आर के बाजपेई एनएबी की ओर से उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता और महासचिव हेम सिंह यादव भी उपस्थित थे। आनंद नहीं एडीबी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया और संस्था के पदाधिकारियों को इसके लिए साधुवाद दिया।