January 19, 2025

फ्यूचर अकेडमी किड्स प्ले स्कूल में नन्हे-नन्हे बच्चो ने जमकर किया डांस

Faridabad : सैक्टर-55 स्थित फ्यूचर अकेडमी किड्स प्ले स्कूल में बैसाखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। जिसमें नन्हे-नन्हे बच्चो ने डांस कर अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही बच्चों ने बैसाखी के त्यौहार को रंगीन बनाने के लिए आर्कषित रंगोली बनाई।

जिसमें स्कूली अध्यापकों ने भी बच्चों का पूरा-पूरा सहयोग दिया। सभी ने बच्चों द्वारा बनाई रंगोली की खूब सराहना की। इस अवसर पर स्कूल कि प्रिंसिपल ललिता शर्मा ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपनी रबी की फसल को काटकर खुशी मनाते हैं। इस दिन को नया साल भी कहा जाता है।