January 20, 2025

जीवन ज्योति स्कूल में बच्चों ने रंगोली बनाकर दर्शको का मन मोह लिया

Faridabad : कपड़ा कॉलोनी एयर फाॅर्स रोड़ स्थित  जीवन ज्योति स्कूल में हर्षोल्लास से बैसाखी का त्यौहार मनाया गया। जिसमें बच्चों ने रंगोली बनाकर बैसाखी के त्यौहार को ओर रंगीन बना दिया। रंगोली बनाने मेंं छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया।

बच्चों ने सुंदर-सुंदर रगोंलियां बनाकर सभी का मनमोह लिया। उपस्थितगणों ने बच्चों द्वारा बनाई रंगोली की खूब सराहना की। अध्यापकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनांए दी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सतीश नागर ने बच्चों को बैसाखी के त्यौहार का महत्व बताते हुए कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह ने इसी दिन खालसा पंथ की नींव रखी थी।

इसके अलावा गेहूं की फसल की कटाई इसी दिन से शुरू होती है, जिसके चलते किसान इसे हर्षोल्लास से मनाते हैं। इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और लोगों का मन मोह लिया।