January 8, 2025

एफ.एम.एस स्कूल में किडिज वर्ल्ड ने बनाएं फलों और फ्रूट क्रीम के चाट

Faridabad : फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किडिज़ वल्र्ड में अंर्तराष्ट्रीय विश्वस्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वस्थ भोजन और स्वच्छता के महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए फलों की चाट और फु्रट क्रीम बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया।

 

सभा में एफ.एम.एस. की अकेडमिक डायेक्टर महोदया शशीबाला ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हे पोशक भोजन एवं साफ-सफाई के महत्तव के बारे में बताते हुए अच्छी-आदतेें अपनाने के लिए प्रेरित किया।

एक इंटरैक्टिव सत्र के द्वारा छात्रों को पौष्टिक आहार के लाभों की जानकारी दी गई। इस उपलक्ष्य परकिडिज वल्र्ड की अध्यापिकाओं ने विविद्ध ढंगों से पैष्टिक भोजन एवं स्वच्छता की अहमियत बच्चों को समझाई।

बच्चों ने भी इस अवसर पर विचार-विमर्श कर स्वास्थ्य के महत्तव को समझा। अंत में अकेडमिक डॉयेक्टर महोदया शशीबाला ने बच्चों को बिमारियों से बचने के लिए स्वच्छ दिनचर्या का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।