January 20, 2025

CBSE में अब पांच मैन सब्जेक्ट्स ही होंगे मान्य

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के दसवीं व बारहवीं में मेरिट की गणना मुख्य पांच विषयों से ही होगी। इंटर में मुख्य पांच विषयों में किसी एक विषय में फेल होने की स्थिति में छठे (अतिरिक्त विषय) को आधार बनाया जा सकता है। परीक्षार्थी द्वारा मुख्य पांच विषयों में पास होने पर छठवें विषय का अंक मान्य नहीं होगा। अतिरिक्त विषय में फेल होने पर भी छात्र उत्तीर्ण माना जाएगा।

पांच व छह विषय को लेकर सीबीएसई ने स्पष्ट भी कर दिया है। सीबीएसई के कई स्कूल हाईस्कूल व इंटर में छात्रों का पांच विषय से परीक्षा फार्म भरवाते हैं। वहीं कुछ स्कूल छात्रों को छठवां अतिरिक्त विषय भी लेने की सलाह देते हैं। ज्यादातर परीक्षार्थी छठवें विषय के रूप में प्रैक्टिकल वाले विषयों का चयन करते हैं ताकि अतिरिक्त विषय में अधिक अंक हासिल किए जा सकें।

वहीं कई स्कूल प्रबंधन रिजल्ट घोषित होने के बाद इंटर के मुख्य पांच विषयों में से कम अंक पाने वाले किसी एक विषय को हटाकर अतिरिक्त विषय का अंक जोड़ कर मेरिट निकालते हैं। इसके आधार पर टापर्स होने का दावा भी किया जाता है।