December 25, 2024

पूर्व पार्षद कैलाश बैसला गिरफ्तार, जानिए क्यों?

Faridabad/Alive News : शहर के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला को कल फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैसला के पास शस्त्र लाइसेंस था जिसे उन्होंने रेन्यू नहीं करवाया था। उन्होंने 1995 में ये लाइसेंस बनवाया था और 2010 के बाद उसका नवीनीकरण नहीं करवाया।

पुलिस ने उनके लाइसेंस का रिकार्ड चेक किया तो पाया उनका लाइसेंस रेन्यू नहीं हुआ है और सूरजकुंड थाने में उन्हें बुलाया और लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो बैसला ने जो लाइसेंस दिखाया उसका नवीनीकरण नहीं हुआ था। सूरजकुंड पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बैसला के पास एक राइफल, एक पिस्तौल और एक बन्दूक होना बताया जा रहा है।