Sirsa/Alive News : निजी स्कूलों की तर्ज पर जल्द ही सरकारी स्कूल चमकते नजर आएंगे। जहां की कक्षाएं सर्व सुविधायुक्त होंगी। कक्षा में छात्र-छात्रओं के कोर्स की पढ़ाई कराने के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का पूरा इंतजाम होगा। यह सब होगा स्मार्ट क्लास में। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
स्कूलों में विद्यार्थी बोर न हों, तेजी से सीखें और आधुनिक तकनीक से रूबरू हो सकें। सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास तैयार की जाएगी। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करने और उनकी बौद्धिक व तार्किक क्षमता बढ़ाने संबंधी बातों को ध्यान में रखकर स्मार्ट क्लास बनाई जा रही है.
– कुलवंत सिंह करगवाल, सहायक परियोजना अधिकारी, एसएसएसरकारी
स्कूलों में स्मार्ट क्लास की जाएंगी तैयार
एसएसए के तहत होगा काम
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे। स्मार्ट क्लास में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ाई करेंगे। स्मार्ट क्लास में पेंटिंग की जाएगी।जिसके तहत साइंस, गणित, हिंदी व अंग्रेजी से संबंधित पेंटिंग की जाएगी। इसी के साथ स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर पर फिल्म के जरिए छात्र-छात्रओं की हर जिज्ञासा का त्वरित समाधान होगा।