January 10, 2025

बीके हॉस्पिटल में संत निरंकारी कार्यकर्ताओ ने चलाया स्वछता-अभियान

250 शहरों के 564 हॉस्पिटल में सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में एक सफाई अभियान का आयोजन फरीदाबाद के बीके अस्पताल में किया गया | इस विशाल सफाई अभियान के अंतर्गत चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देश के 250 शहरों के 564 सरकारी अस्पतालों की सफाई की जाएगी | इस अभियान में देशभर में लगभग 3lakh निरंकारी सेवादल, फाउंडेशन वालंटियर्स तथा मिशन के अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे। फरीदाबाद के बीके अस्पताल में लगभग 500 की संख्या में फाउंडेशन, निरंकारी सेवादल तथा मिशन के अन्य श्रद्धालु भगतो ने अपना योगदान दिया

इस अभियान में सभी कार्यकर्ता बीके अस्पताल में एकत्रित हुए और प्राथना के प्रश्चात सफाई अभियान में जुट गए. ये अभियान दुपहर ११:३० तक चला. इस सफाई अभियान के प्रश्चात बीके अस्पताल में ही वृक्षआरोपण भी किया गया

इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में मेयर सुमनबाला, पार्षद सुभाष आहूजा, मोहन एवं सागर कुकरेजा भी उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया बी.बी कथूरिया सेक्रेटरी रेड क्रॉस एवं अरोरा ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक भी उपस्थित थे तथा सेवा में योगदान दे रहे थे.

सफाई अभियान से पूर्व प्राथना के प्रश्चात संत निरंकारी मंडल ब्रांच फरीदाबाद के संयोजक अस चौधरी ने सभी कार्यकर्ता को आशीर्वाद प्रदान किया और आगे भी इसी उत्साह से समाज सेवा मई योगदान देने की प्रेरणा दी. निरंकारी सेवा की अधिकारी जसपाल अरोरा एवं संजय अरोरा ने सेवादल के सदस्यों का इस अभियान मई आभार प्रकट किया.