January 10, 2025

बोर्ड की वेबसाइट पर 28 फ़रवरी से 15 मार्च तक अपलोड होंगे CCE के अंक

Bhiwani/Alive News : दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों के सीसीइ एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के अंक 28 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर लाइव किए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए सीसीइ( सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) के अंक एवं जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा आंतरिक स्तर पर आयोजित करवाई जाती हैं, उन विषयों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल विषय की ग्रे¨डग के लिए विद्यालय स्तर पर होने वाली परीक्षाएं विद्यालय निर्धारित शेड्यूल अनुसार 23 फरवरी से 01 मार्च तक आयोजित कर लें।

इन विषयों के अंक, ग्रेड एवं पाठ्येत्तर क्रिया क्लाप के ग्रेड बारे भी रिकार्ड उसी अनुसार तैयार करें तथा आंतरिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के अंक, सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल विषय की व पाठ्येत्तर क्रियाक्लाप के अंक ग्रे¨डग बोर्ड की वेबसाइट पर 28 फरवरी से 15 मार्च तक अपलोड किये जा सकेंगे। सभी विद्यालय अपने दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं के परीक्षार्थियों के सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, आंतरिक प्रायोगिक विषयों के प्रायोगिक परीक्षा के अंकों, सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल व पाठ्येत्तर क्रिया क्लाप की ग्रे¨डग को निर्धारित समय में अपलोड करना सुनिश्चित कर लें।निर्धारित अवधि में अपने अंक ग्रेड अपलोड नहीं कर पाया तो ऐसे विद्यालयों पर निर्धारित तिथि के पश्चात 500 रूपये प्रति छात्र व अधिकतम 5000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा।