May 4, 2024

163वीं साइकिल रैली के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Kurukshetra/Alive News : मानव जीवन में पौधों का बड़ा महत्व है. एक व्यक्ति की संतान चाहे उसका साथ दे या न दे लेकिन पेड़ उस व्यक्ति का सदैव साथ देते हैं. एक पौधे को रोपित करके उसको बड़ा करने का पुण्य 100 पुत्रों के सामान है. ये विचार रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक शीतल सिंह धारीवाल ने साइकिल रैली को हरी झंडी देते समय कहे!

डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में 163वीं साइकिल रैली के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि पधारे! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्या विद्यालय के मुख्याध्यापक दिनेश कुमार कौशिक ने कहा कि ये एक पुण्य का कार्य है,जो डॉ. अशोक कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं.

डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों और पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमे जीवन में समाज के प्रत्येक सदकार्य को कर्तव्य समझकर करना चाहिए. इस अवसर पर अध्यापक डॉ. भारतेन्दु हरीश, अध्यापिका राज पंवार, सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह, हवलदार राजेश वत्स, राज कुमार, सुनील, रजनीकांत सैनी और कमल सैनी ने भाग लिया.