January 9, 2025

वैजले फुड के डॉयरेक्टर अवार्ड से सम्मानित

Faridabd/Alive News : नबीबाग भोपाल स्थित भा.कृ.अनु.प. केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के 43वें स्थापना दिवस पर संस्थान के निदेशक कृष्ण कुमार सिंह ने ‘वैजले फुड प्राईवेट लिमिटेड’ दिल्ली के डॉयरेक्टर एवं संस्थान के पूर्व प्रशिक्षणार्थी अमित बजाज को प्रशिक्षण के बाद ‘सोयाबीन प्रसंस्करण एवं उपयोग आधारित उद्यमिता’ में उत्कर्ष सफलता के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग भोपाल के सभी अधिकारियों ने अमित बजाज की ‘वैजले कम्पनी’ को हिन्दुस्तान में सोयाबीन फूड की सफलता पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम 15 फरवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था, जिसमें २ हजार के करीब पूर्व प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया।

जिनमें उत्कर्ष कार्य के लिए तीन पूर्व प्रशिक्षणार्थी को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के हकदार वैजले कम्पनी अमित बजाज भी शामिल है। उपरोक्त जानकारी देते हुए कम्पनी के मार्केटिंग अधिकारी जैनूल अली ने बताया कि यह वैजले कम्पनी के लिए शोभागय की बात है जो पूरे भारत में सोयाबीन फूड में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।