January 23, 2025

हम फाउंडेशन रूह संस्था कर रही जरूरतमंद लोगो की सहायता

Kurukshetra/Alive News : हम सब का सांझा प्रयास जरूरतमंद लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकता है। हमारी एक अच्छी सोच समाज में परिवर्तन ला सकती है। अगर हमने किसी भी जरूरतमंद की मदद कर दी तो हमें दिल से खुशी होती है।

ये विचार नमन गोयल, रूह संस्था, ने समसपुर व किरमिच गांव के ईंट भट्ठों पर हम फाउंडेशन व रूह संस्था द्वारा वहां काम करने वाले मजदूरों के लिए आयोजित गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम में रखे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी निकालना चाहिए ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार मिल सकें।

हम फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि संस्था कई वर्षों से समाज से पुराने पहनने लायक गर्म कपड़े एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

सांझा कदम नाम से चलाए जा रहे अभियान में ईंट भट्ठों व गरीब बस्तियों में रहने वाले सैंकड़ों परिवारों को सहायता पहुंचाई जा चुकी है।
आज के आयोजन में राजीव मोदगील, पदम, शिवम्, हैप्पी बुडेढा, विकास शर्मा, सतबीर सिंह, आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।