December 26, 2024

फोटो देखकर फॉलो करने वाला युवा पकोड़ा बेचने के लायक

New Delhi/Alive News : इंटरनेट सनसनी बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर के गाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव मिश्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर प्रिया प्रकाश की फोटो लगाकर तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि जिस देश में लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के अंदर 7 लाख फॉलोवर्स हो जाएं तो उस देश का युवा पकौड़े बेचने के ही लायक है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि लड़की का फॉलोवर बनने से अच्छा है कि युवा पकौडे़ बेचें।

आपको बता दें कि प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं और केरल के त्रिशूर में रहती हैं। प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है। आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश की आंख मारते हुए इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसे देखकर लाखों ने उसे शेयर किया था।