January 23, 2025

संस्कृति के अनेको रंग देख खिले बच्चों के चेहरे

Faridabad/Alive News : इकरा स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक टूर पर फरीदाबाद के 32वें सूरजकुंड मेले में ले जाया गया। इस मेले में छात्रों ने देश के अलग-अलग राज्यों के अनेको रंग और महत्व को देख और उसे महसुस किया। कलाकरों के नृत्य में छुपे संदेश को जानने और समझने का प्रयास किया।

वहीं इस टूर पर छात्रों ने सूरजकुंड मेले की चकाचौंध को देखने के साथ ही सूरजकुंड में बने कुण्ड को भी देख और इसके इतिहास को जाना कि आखिर क्यों ये कुण्ड इतना महत्व रखता है और कैसे यहां मेले को लगाना शुरू किया गया। बच्चों ने यहां जमकर मौज मस्ती की।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन शफी मुहम्मद ने कहा कि इस तरह के मेले से छात्रों को दूसरे देश की संस्कृति और रहन-सहन के साथ ही देश के अनेक परम्पराओं को भी देखने और जानने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के मेले काफी कारीगर साबित होते है।