January 23, 2025

युथ रेड क्रॉस में डी.ए.वी ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : पंचकूला स्थित माता मनसा देवी में यूथ रेड क्रॉस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा छह दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में राज्य के 21 टीम के लगभग 170 वालंटियर ने भाग लिया।

विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शहर का डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के बी.कॉम के प्रथम वर्ष का छात्र मानव ने सोलो डांस में प्रथम स्थान, बी कॉम के तृत्य वर्ष का छात्र एक्सटेम्पोर भाषण में तीसरा स्थान एवं टीम से सभी वालंटियर द्वारा ग्रुप डांस में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्रचार्य डॉ सतीश आहूजा ने पूरी टीम को कॉलेज वापस आने पर बधाई दी।