December 25, 2024

डॉ.कुसुम शर्मा ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में आज स्कूली छात्रों द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर कुसुम शर्मा का जन्मदिवस बड़े जोर शोर से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों के साथ ही स्कूल के सभी अध्यापकगण और पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

इस खुशी के अवसर पर सभी ने डॉ. कुसुम शर्मा को बधाई दी और केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर कुसुम शर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और उज्जवल भविष्य का निर्माण यहां शिक्षा के मंदिर में किया जाता है।

स्कूल में छात्रों का मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह छात्रों का प्रेम ही तो है, जिन्होंने मुझे मेरे बचपन की याद दिला दी।