December 23, 2024

सलमान को शर्ट उतारने पर 100 करोड़, मुझे कुर्ता उतरने पर मिले 3400 करोड़

Haryana/Alive News : जिस फिल्म में सलमान खान शर्ट उतार देता है, वह फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करती है। मैंने कुर्ता उतारा तो 3400 करोड़ मिल गए। ये कहना है हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का। धनखड़ ने निमाणा गांव में प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मैंने प्रदर्शन के दौरान कुर्ता उतारने के बाद मंत्री पद संभाला तो प्रदेश के किसानों को 3400 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाया है। ऐसे में मेरा कुर्ता तो 3400 करोड़ का है, जो सलमान खान के कुर्ते से महंगा है।

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग उनसे सवाल करते हैं कि विपक्ष में रहते समय वह कुर्ता निकाल के प्रदर्शन किया करते थे। सरकार में आने पर इससे किसानों को क्या फायदा हुआ। केंद्रीय बजट से साफ है कि उनका कुर्ता सलमान खान के कुर्ते से भी महंगा हो गया है।