April 21, 2025

अब स्कूलों में अलग होगा प्राइमरी का अटेंडेंस रजिस्टर

Bhiwani/Alive News : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ 30 जनवरी की मीटिंग में जिला प्रधान अशोक चाहार ने प्रमुखता से इस मुद्दे को शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स के सम्मुख उठाया था कि प्राथमिक विद्यालयों का हाजिरी रजिस्टर प्राइमरी स्कूल मुखिया के पास ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ ङ्क्षप्रसिपल व मिडिल हेड अनावश्यक रूप से प्राथमिक शिक्षकों को परेशान करते हैं।

संगठन की इस मांग पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सहमति जताते हुए तुरंत ही इससे संबंधित पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था। यह पत्र 30 जनवरी को टाइप तो हो गया था पर किन्हीं कारणों से जारी नही हो सका। इस पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इस पत्र को 1 फरवरी को जारी करने का आश्वासन दिया था।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने अपने वादे के अनुसार हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान अशोक चाहार व जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा को पत्र सौंपा। इस पत्र के अनुसार अब सभी प्राइमरी विद्यालयों का हाजिरी रजिस्टर प्राइमरी मुखिया के पास ही रहेगा। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन भिवानी जिले की कार्यकारिणी व खण्ड कार्यकारिणी तथा सभी प्राथमिक अध्यापकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद किया।