January 21, 2025

दिल्ली-एनसीआर छाया कोहरा, ट्रेनें हुई लेट

New Delhi/Alive News : दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह कोहरा छाया हुआ है. इसका असर दिल्ली-गुरुगांव और नोएडा-दिल्ली के रास्ते देखा गया है. इसके साथ ही ठंड भी अच्छी-खासी है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली पहुंचने वाली 38 ट्रेनें देरी से चल रही है, 5 ट्रेनों का समय बदला गया है और 18 को रद्द कर दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्लीवासियों को शनिवार सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ा था और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज पर था. हालांकि दिन के वक्त आसमान साफ था और लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद उठाया. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों में अधिकतम और न्यूतम तापमान के 19 और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.