January 22, 2025

नायर अस्पताल में MRI मशीन में फंस कर एक शख्स की दर्दनाक मौत

New Delhi/Alive News : मुंबई के नायर अस्पताल में लापरवाही के कारण एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है व्यक्ति के हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर था जिस वजह से एमआरआई रूम में जाते ही मशीन ने उसे खींच लिया. वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर खींचा और उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ऐसे हुआ हादसा
32 वर्षीय मृतक राजेश मारू के जीजा हरीश सोलंकी ने मीडिया को बताया कि उनकी मां नायर अस्पताल में भर्ती थी. उनका एमआरआई होना था, ऐसे में उनके साथ राजेश गया. रूम के बाहर बैठे वार्ड बॉय ने राजेश से उनकी चेन, अंगूठी आदी सब उतरवा ली. उनके हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर भी था, लेकिन कर्मचारी ने उन्हें ये कहते हुए इसे अंदर ले जाने दिया कि मशीन बंद है.

लेकिन जैसे ही राजेश रूम में गए तो एमआरआई मशीन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खींच लिया, जिस वजह से राजेश भी मशीन खिंचे चले गए. चुंबकीय पावर के कारण राजेश मशीन में ही फंसे रह गए. मशीन के दबाव से सिलेंडर का ढक्कन खुल गया और ऑक्सीजन गैस राजेश के शरीर में भर गई, जिससे उनका पेट फूलने गया और आंखें बाहर आ गईं.

चीखें सुन वहां मौजूद कर्मचारी और अन्य ने उन्हें बाहर खींचकर निकाला. उनकी हालत देख सबके होश उड़ गए. राजेश को तुरंत अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया कि परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण राजेश मारू की शनिवार रात मौत हुई है. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.