January 17, 2025

रैडक्रास सोसायटी ने वितरित किये फल व लडडू

Faridabad/Alive News : उपायुक्त एवं प्रधान अतुल कुमार दिवेद्वी के दिशा निर्देशन मे जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीड फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंटल के सहयोग से स्थानीय बी के अस्पताल, कुष्ठ आश्रम एवं सैक्टर 14 स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में फल एवं लडडू वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी बी कथूरिया के अतिरिक्त सीड फाउंडेशन के प्रधान एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्ल के चेयरमन जगदीश सहदेव, रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्ल के प्रधान नरेश वर्मा, रैडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्य सुषमा गुप्ता, दर्शन भाटिया, बिरेन्द्र गौड, बी के अस्पताल के उप सिविल सर्जन, जगत सिहं तेवतिया, मनोज ज्योति कपिल, पुरुषोत्तम सैनी एव जितिन शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रथम चरण मे रैडक्रास एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा बी के अस्पताल भर्ती सभी मरीजों को फल एवं लडडू वितरित किये। इसके बाद कुष्ठ आश्रम के वासियों का फल वितरित कर नशा मुक्ति केन्द्र के मरीजों का सामग्री वितरित करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर सीड फाउंडेशन के प्रधान जगदीश सहदेव ने कहा कि वे भविष्य मे भी रैडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदार बनेगे।