Faridabad/Alive News : निगम अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोये हुये है पिछले 47 दिन से लगातार निगम मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर के आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने 27 जनवरी से अांंदोलन तेज करने का फैसला कर लिया है। निगम प्रशासन कुंभकर्णी नींद को तोड़कर कर्मचारियों की मांगों का समाधान बातचीत के माध्यम से करें। यह चेतावनी आज धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार ने दी।
आज आठवें दिन भी 31 कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी। क्रमिक भूख हड़ताल की अध्यक्षता योगेश शर्मा, रामकिशोर त्यागी ने की तथा मंच का संचालन जिला सचिव नानक चंद खैरालिया ने किया। निगम मुख्यालय पर आठवें दिन में कुलभूषण, दौलतराम, विशाल एएसआई, सुशील कुमार एएसआई, विजयपाल, हाकिम सिंह, पंकज, परशुराम, सुन्दर, अरूण भाटिया, धर्मेन्द्र, शंकर कुमार, राजपाल, योगेश, तस्लीम, प्रदीप, पंकज, राकेश अत्री, दयाराम सीवरमैन, नरेश कुमार, जितेन्द्र, सुमित, मुंशीराम, अजीत सिंह रावत एएसआई, सतीश पहलवान, सुनील कुमार, संदीप रंगा, संदीप, महेश, धर्मपाल, सुमन, परसराम अधाना सहित अन्य कर्मचारियों ने भूख हड़ताल जारी रखी।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान और सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगूहेर, व जिला सचिव नानकचंद खैरालिया ने कहा कि 47वें दिन चल रहे प्रदर्शन को तब तक समाप्त नहीं होने दिया जाएगा जब तक 688 कर्मचारियों को निगम रोल पर रखने, सफाई कर्मचारियों की भर्ती, इको ग्रीन कंपनी के द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने का काम शुरू करने के बाद बेरोजगार हुए सफाई कर्मचारियों को नौकरी देने, ईएसआई, ईपीएफ का लाभ देने, दैनिक वेतन भोगी व अनुबंधित आधार पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने, समान काम-समान वेतन देने, 14.29 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का एरियर देने, 22 टयूबवैल ऑपरेटर व सीवरमैनों को डयूटी पर लेने, सफाई कर्मचारी व सीवरमैनों की भर्ती करने, सांतवे वेतन आयोग का एरियर देने व वेतन देने की मांग को निगम प्रशासन पूरा नहीं करता।
आज के इस क्रमिक भूखहडताल को संबोधित करने वालों में अन्य के अलावा कर्मी नेता नेता सोमपाल झिंझोटिया, हरियाणा के फरीदाबाद ब्लाक के वरिष्ठ उपप्रधान मुकेश बैनीवाल, डाईवर यूनियन के प्रधान परसराम अधाना, वेद भडाना, गुरचरण खाण्डिया, वेद भडाना, रामकिशोर त्यागी, बेलदार यूनियन के प्रधान रोहताश, सीवरमैन यूनियन के प्रधान सुभाष फेंटमार, सलाहकार सतपाल मेंढ़वाल, राजू मंढोतिया, कृष्ण चिंडालिया, रंजीत शुक्ला कर्मी नेता रघुवीर चौटाला, देवेन्द्र मंझावली, सतीष पहलवान, रंजीत शुक्ला, योगेष शर्मा, जगदीष बालगुहेर, बल्लू चिंण्डालिया, प्रेमपाल, सुमित चिण्डालिया, राजू मंढोतिया, कृष्ण चिण्डालिया, देषराज डाबर, सुदेष कुमार, अनिल भंडारी, धर्म सिंह मुल्ला, राजबीर चिण्डालिया, जयसिह उज्जीनवाल, विरेन्द्र भंडारी, महिला नेता माया, ज्ञानवती, शंकुतला, कमलेश, ममता, बृजवती सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।