January 19, 2025

फिर सागर नरवत ने फिलीपींस के मुक्केबाज को दी शिकस्त

Faridabad/Alive News : फिलीपिंस में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट (एशियन टाइटल चैम्पियनशिप) में खेड़ी निवासी सागर नरवत ने बाजी मारी। उन्होंने फिलीपींस के ही मुक्केबाज रेयान मानो को शिकस्त दी। इस प्रतियोगिता में दिल्ली के फतेह सहित एक अन्य खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था। यह जानकारी उनके कोच रोशन ने दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 15 जनवरी को फिलीपींस में हुई थी। इससे पहले सागर नरवत पिछले वर्ष अक्तूबर में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान रेयान मानो ने सागर को चैलेंज किया था कि वह अगले मुकाबले में उसे शिकस्त देगा। लेकिन उसे दोबारा हार का सामना करना पड़ा।

मालूम हो कि सागर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक झटक चुका है। सागर का भाई नितेश ने बताया कि वह 18 तारीख को भारत लौट रहा है। यह सेक्टर-11 स्थित दोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में अभ्यास करते हैं। इसके अलावा वह दिल्ली एक प्रोफेशनल क्लब में भी अभ्यास करते हैं।