January 19, 2025

स्कूल में फर्जी हाजिरी लगाने पर सात के खिलाफ केस दर्ज

Charki Dadri/Alive News : प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत महिला जेबीटी अध्यापिका की फर्जी हाजिरी लगाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बीईईओ सहित सात लोगों पर केस दर्ज किया है। लोहारू क्षेत्र के गांव बरालू निवासी महेंद्र सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि गांव बिरही कलां स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत जेबीटी अध्यापिका ने वर्ष 2015 व 16 में गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन थी।

इस दौरान स्कूल के रजिस्टर में उसकी हाजिरी फर्जी तौर पर लगाई गई। गत वर्ष सितंबर माह में कानूनी नोटिस भेजकर पुलिस प्रशासन के संज्ञान में भी यह मामला लाया गया था लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह दादरी ब्लॉक कार्यालय में गया तो उक्त अध्यापिका व अन्य ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इसके बाद उसने न्यायालय में याचिका दायर की।