January 23, 2025

अंतर-विश्वविद्यालय युवा उत्सव के थियेटर इवेंट में वाईएमसीए ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के विद्यार्थियों की टीम ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित 33वें उत्तरी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय युवा उत्सव के थियेटर इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह उत्सव 12 से 16 जनवरी को महर्षि माकंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना, अंबाला में आयोजित किया गया, जिसमें 21 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। वाईएमसीए विश्वविद्यालय की टीम ने पहली बार अंतर-विश्वविद्यालय की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। टीम ने इवेंट में माइम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इस जीत के साथ विश्वविद्यालय टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, जोकि 16 से 20 फरवरी को रांची विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई दी है।