January 20, 2025

योगेश तेवतिया भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जिम्मेवारी योगेश तेवतिया को सौंपते हुए आज उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि खेलों को सबसे अधिक बढ़ावा दिया है तो वह है भाजपा सरकार।

भाजपा सरकार की खेल नीतियों व योजनाओं का लाभ उठाकर हमारे शहर व गांव के खिलाड़ी देश व प्रदेश में हरियाणा सहित भारत का नाम रोशन कर रहे है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिन्होंने खिलाडियों में आत्मविश्वास भर दिया है।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला संयोजक योगेश तेवतिया ने अपनी नियुक्ति पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया और कहाकि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए खिलाडियों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।